Breaking
3 Dec 2024, Tue

सरायमीर थाने के बाहर प्रदर्शन करते लोगों का वीडियो

SRAIMEER POLICE STATION VISUAL 1 280418

आज़मगढ़, यूपी

सरायमीर कस्बे में फेसबुक पर अमित कुमार साहू द्वारा की पैगम्बर-ए-इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी का विरोध करते हुए लोगों ने शनिवार को थाने पर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने कल भी ज़ोरदार प्रदर्शन किया था। आज़ दूसरे दिन शनिवार को भारी संख्या में लोग थाने अंदर और बाहर खड़े होकर अमित साहु की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस दौरान सरायमीर थाने के बाहर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज करके लोगों हो हटाया।

एहतियात के तौर पर सरायमीर कस्बे से लेकर थाने तक पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एसडीएम निजामाबाद बागीश कुमार शुक्ला, सीओ फूलपुर रविशंकर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। हालात अब सामान्य बताए जा रहे हैं।