इलाहाबाद, यूपी
मोटापे से परेशान लोग इसे कम करने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं। मोटापा होने से शरीर में कई तरह के रोग जन्म लेते हैं। ज़्यादा मोटापा लोगों को उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में काफी मुश्किलात खड़ी कर देता है। ऐसे में अब मोटापे को दूर करने के लिए लोग सर्जरी का सहारा ले रहे हैं। कुछ लोग इसके लिए विदेश जाते हैं तो कुछ मेट्रो शहरों का रुख करते हैं। पर अब मोटापा दूर करने की सर्जरी इलाहाबाद में भी उपलब्ध है।
स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शहर में नामी चिकित्सक डॉ वलीउल्लाह सिद्दीकी जो कि डीएनबी गैस्ट्रो हैं, उन्होंने बताया कि मोटापा कम करने की सर्जरी को बैरियाटिक एंड मोटाबोलिक सर्जरी कहते हैं। ये सर्जरी इलाहाबाद में सफलतापूर्वक शुरु हो गई है। डॉ वसीउल्लाह सिद्दीकी ने बताया कि इसके लिए बाकायदा एक टीम बनी है जिसके सभी एक्सपर्ट चिकित्सक मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि टीम में डॉ कमल सिंह, डॉ वीएस शुक्ला, डॉ आर गौतम और डॉ मनीष शामिल हैं।
डॉ वलीउल्लाह ने बताया कि बैरियाटिक एंड मेटाबोलिक सर्जरी का इलाहाबाद में पहला ऑपरेशन मोहक अस्पताल में किया गया। ये ऑपरेशन मोहम्मद शफीक नाम के मरीज़ का 18 मार्च को किया गया। मोहम्मद शफीक का वज़न 122 किलोग्राम था। वो बीपी, ब्लड शूगर, गठिया समेत कई बीमारियों से परेशान थे। ऑपरेशन सफल रहा और शफीक को 24 मार्च को डिस्चार्ज कर दिया गया। आपरेशन के बाद मोहम्मद शफीक को सभी बीमारियों में काफी राहत मिली है। उनकी ब्लड शुगर में करीब 80 फीसदी गिरावट हुई। अब वो आराम से चल फिर रहे हैं।
डॉ वलीउल्लाह ने बताया कि आमतौर पर मेट्रो शहरों यानी दिल्ली, मुंबई में इस मोटापा कम करने की सर्जरी का खर्च करीब 7 से 8 आता है। इलाहाबाद में डॉ वलीउल्लाह की टीम ने इस सर्जरी को सिर्फ 2.5 लाख रूपये के खर्चे में कर दिया।