मिर्ज़ापुर, यूपी
कठुवा, उन्नाव समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ रही रेप की घटनाओं के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। देश के हर शहर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में एमआईएम मिर्ज़ापुर ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान एमआईएम ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया जिसमें रेप पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग की गई है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ज़िला यूनिट ने ज़िलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में देश भर में बढ़ रही रेप व अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि रेप के दोषियों की अदालती कार्रवाई तेज़ी से की जाए और उनके फांसी की सज़ा दी जाए।
ज्ञापन देने वालों में ज़िलाध्यक्ष मुजफ़्फर अली, नगर अध्यक्ष अर्श शेख, रणजीत खरवार, गिरीश तिवारी, गुलाम कादिर, हैदर, इंतज़ार, फैज़, फरहान, अब्दुल, नुरुस्सलाम, इन्द्रजीत समेत दर्जनों लोग शामिल थे।