Breaking
24 Dec 2024, Tue

‘सपा-बीएसपी की नजदीकियों से बौखला गई है बीजेपी’

MAYAWATI ATTACK ON BJP AND RSS ON MAHARASHTRA ISSUE 1 030118

लखनऊ, यूपी

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि बीएसपी और सपा की नजदीकियों से बीजेपी बौखला गई है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि बीएसपी और सपा अपने स्वार्थ के लिए साथ नहीं हुए हैं। हम बीजेपी के कुशासन को खत्म करने के लिए एकजुट हुए हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने साढ़े चार साल में सिर्फ नाटक किया है।

मायावती ने कहा कि खासकर दलितों के लिए मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है। मायावती ने कहा कि अब इस ढोंग से बीजेपी को कोई फायदा मिलने वाला नहीं है। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में कहा लेकिन उनकी मानसिकता बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों से बिल्कुल अलग है। यही कारण है कि पिछले कई वर्षों में बीजेपी और आरएसएस को सत्ता से दूर रखा गया।

बीएसपी सुप्रीमों ने कहा कि बीजेपी बाबा साहेब अंबेडकर के नाम का ज़िक्र ज़रूर करते हैं लेकिन उन वर्गों से जुड़े लोगों पर ही हमला करते हैं। यह इस बात से ज़ाहिर होता है कि जब हमारे उम्मीदवार भीमराव अम्बेडकर को हराने के लिए बीजेपी ने साजिश करके एक और उम्मीदवार उतार दिया।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीएसपी, सपा के साथ ही विपक्षी पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर उसे उसे से सत्ता में आने से रोकना होगा। मालूम हो कि राज्यसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की हार हुई है। वहीं, सपा की जया बच्चन और बीजेपी के 9 प्रत्याशी राज्यसभा पहुंच गए हैं।