लखनऊ, यूपी
यूपी से राज्य सभा की दस सीटों के चुनाव में जमकर क्रास वोटिंग हुई है। बीजेपी ने जहां बीएसपी के एक विधायक से क्रास वोटिंग कराई वहीं बीजेपी के सहयोगी दल भासपा के भी दो विधायकों ने बसपा के पक्ष में क्रास वोट किए। क्रॉस वोटिंग करने वालों में बीएसपी के विधायक अनिल कुमार सिंह शामिल है। अनिल कुमार सिंह उन्नाव से विधायक हैं। वोट करने के बाद कहा कि उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया है। अनिल सिंह ने कहा कि महाराज योगी के कहने पर उन्होंने बीजेपी को वोट किया है।
बीएसपी विधायक अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार की रात पार्टी सुप्रीमो मायावती के घर पर आयोजित डिनर में हिस्सा लिया था। कहा जा रहा है कि बीएसपी के डिनर के बाद अनिल कुमार सिंह योगी आदित्यनाथ के भी डिनर पार्टी में शामिल हुए थे। अनिल कुमार सिंह बीएसपी अध्यक्ष मायावती के सामने सभी विधायकों से अपने करीबियों की कसम खिलाकर पार्टी प्रत्याशी को वोट देने को कहा गया था।
अनिल कुमार सिंह को उनके बेटे का फोटो दिखवाकर कसम भी खिलवाई गई थी। इसके बावजूद अनिल कुमार सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया। शुक्रवार सुबह जब अनिल सिंह विधान सभा पहुंचे तभी उन्होंने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए। वोट देकर जैसे ही वो विधान सभा से बाहर आए, उन्होंने कहा कि वो महाराज योगी आदित्यनाथ के साथ हैं। उन्होने कहा कि राज्य के कल्याण के लिए काम करना है और इसके लिए हमलोगों को ईमानदार होना चाहिए।