आज़मगढ़, यूपी
यूपी की दो लोक सभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजेपी की हार के बाद पार्टी के अंदर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। दरअसल जिन दो सीटों पर उपचुनाव हुए हैं वो प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्या के इस्तीफे से खाली हुई सीट है। इस मामले में आज़मगढ़ के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रामाकांत यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी में दलित और पिछड़े वर्ग की उपेक्षा से पार्टी की हार हुई हैष
पूर्व सांसद रमाकांत यादव यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि यदि पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा जारी रही और पार्टी नहीं चेती तो 2019 के लोक सभा चुनाव में भी पार्टी को करारी हार मिलेगी। बीजेपी नेता रामाकांत ने इस हार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में बने रहकर वो पार्टी के नेताओं को आगाह करता रहेंगे। उनका पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए दल नहीं पिछड़ों और दलितों का सम्मान ज़रूरी है।
पूर्व सांसद रामाकांत यादव आज़मगढ़ के दिग्गज नेता है। वो पहले कई दलों में रह चुके हैं। खबरों के मुताबिक अपनी लगातार हो रही उपेक्षा से पूर्व सांसद रामाकांत यादव नाराज़ चल रहे हैं। इससे पहले भी वो ऐसा बयान दे चुके हैं जिससे पार्टी की किरकिरी हुई है। कई बार उनके सपा में जाने की अफवाहें भी उड़ी हैं।