Breaking
23 Dec 2024, Mon

बच्चों की तस्करी: बीजेपी महासचिव पर पुलिस ने कसा शिकंजा

KAILASH VIJAYVARGIYA MAY INVOLVE IN CHILD TRAFFICKING CASE 1 130318

इंदौर, मध्य प्रदेश

बच्चों की तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने जांच का दायरा बड़ा दिया है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बच्चों की तस्करी मामले में फंसते नज़र आ रहे हैं।  बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाल तस्करी से जुड़े बहुचर्चित मामले में पुलिस ने कैलाश विजयवर्गीय से इंदौर में पूछताछ की है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में रहते हैं।

तस्करी मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी ने 10 जनवरी को इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के ऑफिस में बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय से पूछताछ की। मीडिया की खबरों के मुताबिक इंदौर के एडीजी अजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। पुलिस अपनी जांच की दायरा बढ़ा रही है।

मालूम हो कि पिछले साल पश्चिम बंगाल सीआईडी ने जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी के एक गिरोह का खुलासा किया था। इस गिरोह पर आरोप लगा था कि वह गोद देने की आड़ में बच्चों को देशी-विदेशी लोगों बेचता था। इस मामले में बीजेपी महिला मोर्चा की पश्चिम बंगाल इकाई की तत्कालीन महासचिव जूही चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद जूही को पार्टी पद से बर्खास्त किया गया था। इस मामले में पूर्व अभिनेत्री रूपा गांगुली का नाम भी सामने आया था। इस मामले में उनसे भी पूछताछ की जा चुकी है।