Breaking
22 Dec 2024, Sun

ईनामी अपराधी के साथ धूम रहा BJP विधायक, अब्बास अंसारी ने जवाब मांगा

ABBAS ANSARI TARGET MAFIA BRIJESH SINGH 1 100318

वाराणसी, यूपी

अपराध मुक्त और कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा करने वाली योगी सरकार की पोल उसके विधायक ही खोल रहे हैं। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को सीएम बने एक साल हो गए हैं। उन्होंने एक तरफ तो पुलिस को अपराधियों के इनकाउंटर की छूट दे रखी है वहीं दूसरी तरफ ईनामी अपराधी के साथ खुद बीदेपी विधायक सैर करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल पुलिस बड़े और खुंखार अपराधियों की जगह छोटे और कई मामलों में बेकसूरों का इनकाउंटर कर रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पश्चिम यूपी का खुंखार इनामी अपराधी अनिल भाटी बीजेपी विधायक सुशील सिंह के साथ दिखाई दे रहा है। अनिल भाटी गाज़ियाबाद का रहने वाले है। बीजेपी विधायक सुशील सिंह बाहुबली माफिया और एमएलसी ब्रिजेश सिंह के भतीजें हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद बीजेपी, सीएम योगी और पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, कि आखिर इनामी अपराधी के साथ बीजेपी विधायक क्या कर रहे हैं।

तस्वीर के सामने आने के बाद मऊ से बीएसपी के विधायक मुख्तार अंसारी के बेट अबाबस अंसारी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। मालूम हो कि विधायक मुख़्तार अंसारी को अपने ऊपर उसरी चट्टी हमले में गवाही देने के लिए कोर्ट में पेश होना है। ये गवाही माफिया ब्रिजेश सिंह के खिलाफ गवाही होनी है। इसी को लेकर अबाबस अंसारी ने आशंका जताई है कि कहीं विधायक मुक्तार अंसारी के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं हो रही है। अब्बास अंसारी ने विधायक सुशील सिंह पर एक पेशवर अपराधी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ आरएन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर सत्तापक्ष का विधायक ही अपराधियों को संरक्षण देने लगेगा तो आम लोगों को सुरक्षा कैसे मिलेगी। आसिफ ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को दोहरा चरित्र सबके सामने हैं। एक तरफ अपराध मुक्त प्रदेश का दावा तो दूसरी तरफ अपराधियों के साथ बीजेपी विधायक खुद धूम रहा है। उन्होंने विधायक सुशील सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।