Breaking
23 Dec 2024, Mon

AIMIM का सदस्यता अभियान ज़ोरो पर, सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ली

AIMIM MIRZAPUR MEMBERSHIP JOIN 1 240218

मिर्ज़ापुर, यूपी
एमआईएम ने यूपी में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया हुआ है। पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से जारी आदेश के बाद कई ज़िलों में सदस्यता अभियान ज़ोरो पर है। इसी क्रम में पार्टी की मिर्ज़ापुर यूनिट ने लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए सदस्यता आभ्यान चलाया।

एमआईएम मिर्ज़ापुर की तरफ से शुक्रवार को ज़िलों के ग्राम मठनी, जमालपुर में सदस्यता अभियान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ों लोगों ने पार्टी सदस्यता हासिल की। सभी लोगों पार्टी को मज़बूत करने की संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में ज़िलाअध्यक्ष मुज़फ्फर अली, ज़िला महासचिव गुलाम कादिर, नगर विधान सभा अध्यक्ष शब्बीर अहमद, मंझवा विधान सभा अध्यक्ष रंजीत खरवार, नगर अध्यक्ष अर्श शेख समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।