Breaking
23 Dec 2024, Mon

BJP नेता निकला नकल माफिया, घर में दिलवा रहा था बोर्ड का एक्ज़ाम

BJP LEADER ARREST WITH UP BOARD STUDENT 1 230218

अलीगढ़, यूपी

यूपी में एक तरफ योगी सरकार नकल रोकने की कवायद करके अपनी पीठ थपथपा रही है तो दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी का नेता नकल माफिया बनकर अपने घर पर छात्र से परीक्षा दिलवा रहा था। मामला ज़िले के अतरौली का है जहां एक बड़े मकल माफिया गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। अतरौली के गांव तेवथू में बीजेपी नेता के घर पर ज़िला प्रशासन की टीम ने छापा मारकर 62 छा6 को इंटरमीडिएट की परीक्षा की कॉपी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बीजेपी नेता भूवेंद्र शर्मा उर्फ चुनमुन के घर से करीब सौ मुहर लगी हुई कॉपियां भी बरामद हुई हैं। इस मामले पुलिस ने केंद्र इंचार्ज और प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है।

अतरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवथू के बौहरे किशनलाल इंटर कॉलेज का मैनेजर राज कुमार शर्मा का घर स्कूल के ठीक सामने बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि राज कुमार शर्मा के साथ रहने वाले व उनके भतीजे बीजेपी नेता के घर में यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां लिखी जाती हैं।

पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और एसडीएम शिवकुमार व सीओ सुरेश कुमार मलिक ने फोर्स के साथ बताए गए घर पर छापा मार दिया। घर को चारों ओर से घेर लिया गया। सूचना इतनी सटीक थी कि जिस कमरे में कॉपी लिखी जा रही थीं, पुलिस ने सीधा उसी कमरे को घेरा। जैसे ही पुलिस को देखा तो उनमें भगदड़ मच गई और कॉपियां आधी छोड़कर भागने लगे। यहां तक कि वह लोग पुलिस से भी भिड़ने लगे।

सीओ और उनके चालक सुधीर चौधरी को अपनी रिवाल्वर व सुरक्षा गार्डों को अपनी राइफल तक निकालनी पड़ गई, तब जाकर यह लोग काबू में आ सके। पकड़े गए लोगों में 53 युवक, तीन पेपर सॉल्व करने वाले, तीन किशोर के साथ तीन युवतियां भी शामिल हैं। इनकी कुल संख्या 62 है। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मौके से गनियावली कालेज के मैनेजर राम कुमार शर्मा को भी पकड़ा है।

कॉलेज मैनेजर का भाई डीआईओएस दफ्तर में लिपिक के पद पर तैनात है। इधर, सहायक ज़िला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर 59 लड़कों और तीन लड़कियों, कॉलेज मैनेजर के खिलाफ नकल अधिनियम व धारा 384 के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। बीजेपी ज़िलाध्यक्ष देवराज सिंह के मुताबिक राज कुमार शर्मा के भतीजे भूवेन्द्र शर्मा उर्फ चुनमुन बीजेपी का नेता है।