नई दिल्ली
पंजाब नेशनल बैंक में हुए नीरव मोदी व मेहुल चौकसी के ज़रिए महाघोटाले से देश की सभी बैंकों को कुल मिला कर 176 अरब रुपये से ज़्यादा की चपत लगी है। दूसरी सरकारी विभाग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि उसने महाघोटाले के खुलासे के बाद से अब तक नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के 105 से अधिक बैंक खाते और 29 प्रॉपर्टी को सील कर दिया है। पर महाघोटाले में हुए नुकसान की एवज़ में जब्त की गई प्रापर्टी काफी कम हैं।
सरकारी विभाग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि मार्च 2017 तक देश के समस्त बैंकों ने नीरव मोदी, मेहुल चौकसी की कंपनियों को करीब 176 अरब रुपये की बैंक गारंटी और लोन दे रखा था। अनमान के मुताबिक ये जांच में और ज़्यादा बढ़ सकता है। दरअसल बैंकों ने नियमों को ताक पर रख लोन दिया।
उधर केंद्रीय सतर्कता आयोग ने महाघोटाले के बाद वित्त मंत्रालय और पीएनबी के मैनेजमेंट को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक बैंक के एमडी और सीईओ सुनील मेहता बैंक के चीफ विजिलेंस ऑफिसर के साथ सोमवार को 11 बजे उपस्थित होंगे। पर कवाल वहीं है कि अभी तक ये विभाग क्या कर रहे थे।