Breaking
23 Dec 2024, Mon

प्रतापगढ़: जानिए मरहूमा राबिया की केस डायरी में क्या है

PRATAPGARH RABIYA CASE STUDY 1 100218

प्रतापगढ़, यूपी

ज़िले में वहशियाना कत्ल की गई मरहूमा राबिया के परिवार के लोग अभी इंसाफ का इंतज़ार में हैं। राबिया के आवाज़ कई लोगों ने आवाज़ उठाई है। इनमें शायर प्रतापगढ़ी, एडवोकेट असद हयात समेत कई संगठन शामिल हैं। पर मीडिया चुप है जो कई सवाल खड़े करता है। सवाल वहीं है कि निर्भया के लिए पूरा देश कैंडल लेकर निकलता है लेकिन मरहूमा राबिया के लिए दस लोग भी सड़क पर नहीं उतरे।

राबिया का केस
मरहूमा राबिया का केस क्राइम नंबर 90 सन 2018 है। ये प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली सिटी प्रतापगढ़ में दर्ज किया गया है। इनके अंतर्गत धारा 147,149,452,376,511,302,34 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है।

वहशियाना कत्ल में शामिल अपराधी
मरहूमा राबिया ने मौत से पहले पुलिस को बयान दिया था। इस बयान में शातिर अपराधियों के नाम बताए गए थे। इसी आधार पर पुलिस कातिलों को तलाश रही है। इनमें गुड्डू, मगन, रोहित, नागेंद्र और पप्पू पासी शामिल हैं। गुड्डू और रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गवाह
मरहूमा रबिया के बेटे अरमान इस मामले मुख्य गवाह है। इस मामले में अन्य गवाह भी है जिन्होंने कातिलों को मौके मरहूमा के घर से निकल कर भागते देखा है।