Breaking
4 May 2025, Sun

UDA समर्थित उलेमा काउंसिल के 7 उम्मीदवार घोषित-लखनऊ

लखनऊ,यूपी

यूडीए यानी पीस पार्टी, उलेमा काउंसिल और आज़ाद समाज पार्टी गठबंधन के तहत राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। ये उम्मीदवार यूपी के अलग-अलग जिलों में घोषित किये गए हैं।

उलेमा काउंसिल की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि यह सातों प्रत्याशी गठबंधन घटक के तरफ से घोषित किए गए हैं। साथ ही सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया गया है।

यूडीए ने जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया उनके नाम और सीट निम्न है।
1- लखनऊ उत्तरी- प्रोफेसर सर्वेश यादव
2- कानपुर, शीशमऊ- लड्डन सिद्दीकी
3- कानपुर कैंट- मोहम्मद मेराज
4- अमरोहा, हसनपुर- डॉ शमशेर अली
5- शाहजहांपुर- पवन कुमार शर्मा
6-वाराणसी, अजगरा (सुरक्षित)- महेंद्र बनवासी
7- वाराणसी, शिवपुर- राजेन्द्र प्रसाद मौर्य