Breaking
15 Mar 2025, Sat

सिविल सर्विसेज़ में मुसलमानों को मिली बड़ी कामयाबी

नई दिल्ली

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2016 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सिविल सर्विस के इस एग्जाम में इस बार 1099 उम्मीदवारों ने बाज़ी मारी है। देश की इस सबसे बड़ी परीक्षा में इस बार रिकार्ड 50 मुस्लिम छात्र कामयाब हुए हैं।

दिसंबर 2016 में आयोजित हुई लिखित परीक्षा और मार्च-मई 2017 में पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए हुए इंटरव्यू के आधार पर ये रिजल्ट निकाला गया है। इस परीक्षा में 1099 उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है। सबसे खास बात ये है कि इनमें से टॉप 100 छात्रों में से 10 छात्र मुस्लिम हैं। ये रैंक के हिसाब से अब तक का बेहतर रिजल्ट है।

कश्मीर के बिलाल मोहिउद्दीन भट ने इस साल 10वां रैंक हासिल किया है। इसके बाद मुज़म्मिल खान ने 22वां रैंक, शैख़ तनवीर ने 25वां रैंक, हमना मरियम ने 28वां रैंक, ज़फर इक़बाल ने 39वां रैंक, रिज़वानबाशा शैख़ ने 48वां रैंक हासिल की है। इसके साथ ही शेख अब्दुल रहमान ने 62वां रैंक, तानाई सुल्तानिया ने 63वां, आरिफ अहसान ने 74वां, और सईद फखरूदीन हामिद ने 86वां रैंक हासिल किया है। इन सभी छात्रों की लिस्ट संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर दी गई है।

इसके साथ ही कुल उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग से 500 उम्मीदवार कामयाब हुए हैं जबकि ओबीसी के 347, एससी के 163 और एसटी के 89 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है।