Breaking
22 Dec 2024, Sun

जौनपुर, यूपी

जौनपुर में एक दुकान में आक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से पूरा मकान और दुकान धराशायी हो गया इस हादसे में 5 लोग की मौत हो गई और 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। शाम साढ़े 5 बजे के करीब हुए इस  हादसे से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। सूचना मिलते ही  खुद जिलाधिकारी और एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगो को निकालकर अस्पताल पहुँचवा कर मामले की जांच में जुट गए है।

नगर के लाइन बाजार थाना के जगदीशपुर मोहल्ले निवासी हरिश्चंद्र पटेल के घर के नीचे बने दुकान में तेज धमाके के साथ आक्सीजन सिलेण्डर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा मकान  जमींदोज हो गया। मलबे में दुकान में मौजूद लोग ही नहीं, बल्कि राहगीर भी दब गये। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी जिसकी जानकारी होने पर पुलिस व अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया।

जिलाधिकारी अरिवंद मलप्पा बंगारी व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गये। मलबे में दबे लोगों को निकालकर आनन-फानन जिला अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान दो लोगो की मौत हो गई जबकि मलबे के अंदर से तीन डेड बॉडी निकाली गई। मरने वालो में एल लड़की भी शामिल है जो साइकिल से अपने घर जा रही थी। फिलहाल डीएम ने हादसे की कारणों के जांच का आदेश दे दिया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हुआ।

By #AARECH