जेद्दाह, सऊदी अरब
मदीना शहर के मस्जिद-ए-नबवी के पास में हुए आतंकवादी बम हमले में सऊदी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने अधिकारियों ने छापा मारकर 46 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ये गिरफ्तारी जेद्दाह शहर के करीब अल-हराज़ात में की गई है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल मंसूर अल-तुर्की ने इतवार को ये जानकारी दी।
गिरफ्तार किए गए लोगों पर आतंकी हमले में शामिल होने का चार्ज लगाया गया है। इन आतंकवादियों ने मदीना में मस्जिद-ए-नबवी करीब एक आत्मघाती हमला किया था। इसके साथ इन पर जेद्दाह में अमेरिकी काउंसलेट के करीब हमला करने का इल्ज़ाम भी लगाया गया है। इस ब्लास्ट में शामिल एक आतंकवादी की मौके वारदात पर ही मौत हो गई थी।
अल-हराज़ात में छापा के दौरान इन आतंवादियों को पकड़ा गया है। इनके पास से एक कॉरपेट मिली है जिसमें सऊदी नागरिक मुतिया अल-सायारी की लाश मिली है। कॉरपेट में खून के कई धब्बे भी पाए गए हैं। ये जानकारी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अल-तुर्की ने दी। इस लाश का डीएनए परीक्षण किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी बम बनाने में माहिर है और इसके लिए ट्रनिंग ले रखी है। गिरफ्तार किए गए 46 संदिग्धों में 32 सऊदी अरब के नागरिक हैं जबकि बाकी 14 आतंकी पाकिस्तान, यमन, अफगानिस्तान, मिश्र, जार्डन और सुडान के रहने वाले हैं। प्रवक्ता अल-तुर्की ने बताया कि जेद्दाह के दो रिहाएशी इलाकों में भी छापेमारी की गई।
पहला छापा अल-नसीम के एक अपाटर्मेंट में मारा गया। यहां होसाम सालेह समरान अल-जुहानी को गिरफ्तार किया गया। जबकि दूसरे छापे में खालिद ग़ाज़ी अल-सरवानी और नादी मारज़ौक खलाफ अल-मुदियानी अल-इनीज़ी को गिरफ्तार किया गया। इन पर कई आतंकी मामलों में शमिल होने का आरोप है। अल-तुर्की ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे सुरक्षा बल हर चुनौती के लिए तैयार है और वह किसी भी तरह की आतंकवादी कार्रवाई के निपटने में पूरी तरह सक्षम है।