Breaking
22 Dec 2024, Sun

मक्का के पास सऊदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आतंकी ढेर

रियाद, सऊदी अरब

सऊदी अरब की पुलिस ने एक बड़े आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया हैं। दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र शहर मक्का में एक कार्रवाई में पुलिस 4 आईएस के आतंवादी मारे गाए हैं। पुलिस की ये कार्रवाई आज सुबह से चल रही थी।

सऊदी अरब के अधिकारियों के मुताबिक मक्का शहर के एक उपनगर में सऊदी अरब पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर छापा मारा। छापे में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया। इसी दौरान दो अन्य आतंकियों ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। वहीं दूसरे शहर जेद्दा से भी दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है कि कहीं उनका आतंकी संगठन से तो संबंध नहीं है।

अल अरेबिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो संदिग्धों की मौत गई, जबकि दो अन्य ने अपने आत्मघाती बेल्ट में विस्फोट कर खुदकुशी कर ली।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मक्का और इसके 80 किलोमीटर पूर्व तायफ के पहाड़ी रिसॉर्ट के बीच संदिग्ध के ठिकानों को घेर रखा था तभी गोलीबारी शुरू हो गई। प्रवक्ता ने कहा कि लाल सागर के किनारे बसे जेद्दा शहर में भी छापेमारी की गई, जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, और आतंकी सेल से उनके संबंधों का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।