Breaking
22 Dec 2024, Sun

फिलिस्तीन में हिंसा जारी, 32 लोगों की मौत

येरूशलम, फिलिस्तीन

फ़िलिस्तीन के पश्चिमी तट और ग़ाज़ा में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। यहां हिंसा का दौर लगातार जारी है। इस बीच फ़िलिस्तीनियों और इज़राइलियों के बीच एक बार फिर ताज़ा हिंसा हुई है जिसमें तीन फ़िलिस्तीनियों के मारे जाने की ख़बर है। यहां जारी हिंसा में अब तक 32 फ़िलिस्तीनी और 7 इज़राइलियों की मौत हो चुकी है।

रेड क्रास कर्मियों का दावा है कि ग़ाज़ा सीमा पर इज़राइली सैनिकों के साथ हुई झड़प में दो फ़िलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है। पहली घटना पश्चिमी तट में हुई, जहां ख़ुद को पत्रकार बताने वाले एक फ़िलिस्तीनी ने एक सैनिक को चाक़ू मारकर घायल कर दिया जिसके इज़राइली सैनिकों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी।

इज़राइली और फ़िलिस्तीनी लोगों के बीच इस महीने हिंसा की कई घटनाएं हुई है। इज़राइल में जारी छुरेबाज़ी की घटनाओं में अब तक सात इज़राइली मारे जा चुके हैं। वहीं इसके जवाब में इज़राइली सैनिकों की कार्रवाई में 32 फ़िलिस्तीनी भी मारे गए हैं।

चरनपंथी संगठन हमास ने जुमे के दिन इज़राइल के ख़िलाफ़ ग़ुस्से के इज़हार के दिन के तौर पर घोषित किया था। तनाव के बीच हमास ने फ़िलिस्तीनी अथारिटी पर आरोप लगाया है कि उसने उसके 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंसा के दौर के बीच फ़िलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने पश्चिमी तट के नेबुलस शहर में मौजूद यहूदियों के पवित्र स्थल युसुफ़ के मक़बरे को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद मकबरे को काफी नुकसान पहुंचा है। इज़राइली फ़ौज का कहना है कि वहां मौजूद फ़िलिस्तीनी पुलिस प्रदर्शनकारियों को ख़देड़ने में कामयाब रही है। यहूदी युसुफ़ को अपना पैगंबर मानते हैं।

इज़राइल और फ़िलिस्तीन के बीच जारी तनाव पर दुनिया के कई देशों ने चिंता जताई है। यूएन सिक्यूरिटी कौंसिल ने हिंसा पर बातचीत के लिए एक आपात बैठक बुलाई है। वहीं युएन महासचिव बान की मून ने आगज़नी और हमले की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।