Breaking
23 Dec 2024, Mon

गुंडाराज: आतंकी गुंडों का मौलवियों पर जानलेवा हमला

TERRORIST GROUP ATTACK ON MUSLIM IN BAGHPAT 1 231117

बागपत, यूपी

यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे खराब दौर से गुज़र रही है। सपा पर गुंडाराज का इलज़ाम लगाकर सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी की सरकार में कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। ताजा मामला बागपत में चलती ट्रेन में देखने को मिला जहां सरेआम आतंकी गुंडों का कहर देखने को मिला है। ट्रेन में यात्रा कर रहे तीन मौलवियों को जमकर मारा-पीटा गया है। आतंकी गुंडों ने ट्रेन के कोच का दरवाजा बंद कर धारदार हथियारों से मौलवियों पर हमला कर दिया, जिसमें तीनों मौलवियों को गंभीर चोटें आईं हैं।

तीनो मौलवियों पर हमला करने वाले आतंकी गुंडे फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल तीनों मौलवी को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। खबर मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया।

तीनों मौलवी बागपत के अहेड़ा गांव के रहने वाले हैं, जो बीती रात एक पैसेंजर ट्रेन में दिल्ली से वापस घर को लौट रहे थे। इसी दौरान आतंकी गुंडों ने उन्हें सर पर साफा बांधने का विरोध करते हुए मारने पीटने लगे। आतंकी गुंडों ने तीनों मौलवी को ज़बरदस्त मारापीटा। इतना ही नहीं गुंडों ने रेल कोच का दरवाज़ा बंद करके मौलवियों पर धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में तीनों मौलवी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।