बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय इस समय सुर्खियों में हैं। इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों की बल्ले से पिटाई कर जेल की हवा खा रहे आकाश विजयवर्गीय के पिता भी एक समय कुछ इसी तरह चर्चाओं में आए थे। सोशल मीडिया पर बीते एक-दो दिन से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एएसपी पर जूता ताने दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर करीब 25 साल पुरानी बताई जा रही है। वायरल फोटो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दरअसल आज से 25 साल पहले साल 1994 में जब कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के महापौर पर थे। तब वह किसी मुद्दे पर प्रदर्शन की इंदौर शहर में अगुवाई कर रहे थे। इस दौरान इंदौर के तत्कालीन एएसपी प्रमोद फड़नीकर से उनकी कहासुनी हो गई थी। जिस पर उन्होंने अधिकारी पर जूता तान दिया था और धमकी दी थी। तब इस बात को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति काफी गरमा गई थी। उस समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुआ करते थे।
बेटे ने निगम कर्मचारी पर चलाया बैट
बता दें कि बुधवार को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के अधिकारी की बल्ले से पिटाई की थी। फिलहाल आकाश विजयवर्गीय 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में आकाश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आकाश नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। इंदौर नगर निगम के भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस (46) ने शहर के एमजी रोड पुलिस थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा कि वह सरकारी दल-बल के साथ खतरनाक रूप से जर्जर मकान को ढहाने पहुंचे थे। इसी दौरान बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचकर अधिकारी की पिटाई कर दी।
भवन निरीक्षक ने दर्ज कराई एफआईआर
इंदौर नगर निगम के 46 साल के भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस ने शहर के एमजी रोड पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह सरकारी दल-बल के साथ खतरनाक रूप से जर्जर मकान ढहाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान भाजपा विधायक मौके पर पहुंचे और कथित तौर पर धमकाते हुए वहां से चले जाने को कहने लगे। उन्होंने नगर निगम के दल से कहा कि वह मकान ढहाने की कार्रवाई को नहीं होने देंगे। यदि दल 10 मिनट के अंदर यहां से नहीं गया तो उसे पीटकर भगा दिया जाएगा।
एंकर से कहा- तुम्हारी हैसियत किया है
घटना सामने आने के बाद जब एक निजी टीवी चैनल के एंकर ने कैलाश से फोन पर उनके बेटे की गुंडागर्दी को लेकर सवाल किया और कहा कि आपको इस घटना की निंदा करनी चाहिए। इसपर भाजपा नेता भड़क गए और उन्होंने कहा कि आप जज हैं क्या? आप इस तरह के फैसले नहीं दे सकते। हू आर यू? आपकी हैसियत क्या है? आप फैसला करेंगे किसी विधायक के बारे में? अपनी औकात देखिए पहले। इसके बाद उन्होंने गुस्से में फोन काट दिया।
आकाश के समर्थन में लगाए गए पोस्टर
बीजेपी कार्यकर्ताएओं ने “सलाम आकाश जी” के पोस्टर इंदौर के कुछ हिस्सों में लगाए गए हैं। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को इंदौर में एक नगर निगम अधिकारी पर हमला किया था। उन्हें इस घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया था और 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
Madhya Pradesh: "Salute Akash ji" posters put up in parts of Indore. BJP MLA Akash Vijayvargiya had attacked a Municipal Corporation officer in Indore, on June 26. He was arrested in connection with the incident & sent to judicial custody till 7th July. pic.twitter.com/3Rfg1EV4bf
— ANI (@ANI) June 28, 2019