उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बार फिर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। बांदा के गौशाला में एक बार फिर भूख और ठंड की तड़प की वजह से 25 गौवंश की मौत हो गयी। यह मामला पैलानी तहसील अंतर्गत खप्टिहा गौशाला का है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब वहां के एसडीएम अचानक घटना स्थल पर पहुंच गए।
बता दे कि यह गौशाला सरकारी सहायता प्राप्त एक एनजीओ के द्वारा संचालित हैं। जब वहां एसडीएम पहुंचे तो उन्होंने देखा कदम कदम गौवंश की शव देखने को मिला। कुछ शव को कुत्ता के द्वारा नोच कर खाया हुआ था तो कुछ वैसे पड़ा था। वही कुछ गौ चारा नहीं मिलने की वजह से अधमरी के अवस्था में पड़ा था।
जहां उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री गौ से प्रेम जताते है वहीं दूसरी तरफ हर महीने यूपी से इस तरह का घटना हर महीने देखने को मिल रहा है।