Breaking
22 Dec 2024, Sun

जेएनयू में काफी समय से तनाव का माहौल देखा जा रहा है। ऐसे में जेएनयू के सपोर्ट में काफी लोगों के साथ कई बॉलीवुड सितारे भी खुलकर आए हैं। वहीं, इससे अलग एक मत यह भी है कि जेएनयू में पढ़ाई से ज्यादा वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का ध्यान दूसरे मुद्दों पर ज्यादा रहता है।

इन विवादों के बीच एक ऐसा खबर आई है, जो एक राहत की बात है। दरअसल, हाल ही में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज (IES) परीक्षा 2019 के परिणाम जारी किए हैं।इस परीक्षा में जेएनयू के 18 छात्रों ने सफलता हासिल की है।

सबसे खास बात यह है कि परीक्षा में ओडिशा के रहने वाले स्टूडेंट अंशुमन कमलिया ने टॉप किया है।अंशुमन जवाहरलाल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में एमफिल कर चुके हैं।इस परीक्षा में कुल 32 प्रतिभागियों को सफलता मिली है, जिसमें से 18 स्टूडेंट्स जेएनयू से हैं। इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज (IES) में ऑल इंडिया लेवल पर इसमें सिर्फ 32 सीटें होती हैं और अकेले जेएनयू कैंपस के छात्रों ने 32 में से 18 सीटों पर कब्जा जमाकर यह साफ कर दिया है कि जेएनयू में सिर्फ विवादों के लिए नहीं बल्कि बेहतर शिक्षा के लिए भी जाना जाता है।

By #AARECH