वाराणसी, यूपी
CAA NRC का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने 19 दिसंबर को बेनिया पहुंचीं पर्यावरण एक्टिवस्ट एकता शेखर और उनके पति रवि शेखर को पुलिस ने संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। उनकी गिरफ्तारी के 8 दिन बीत गए। इन 8 दिनों में एकता और रवि की इकलौती बेटी सवा साल की चंपक का बुरा हाल है। उसने एक तरह से खाना-पीना ही छोड़ दिया है। वह 24 घंटे मां को ही याद कर रो रही है। उसकी दादी और बड़ी मां हों या अन्य, सभी के सारे प्रयास नाकाफी हैं।
चंपक की दादी कहती हैं कि वह तो उसी दिन से सिर्फ मां-मां की रट लगाए है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को तो यही भी पता नहीं कि एकता उसे क्या खिलाती-पिलाती थी। सब कुछ वही करती थी। उसे बाहर का कुछ भी नहीं दिया जाता था। ऐसे में हम लोग जो भी खिलाने की कोशिश करते हैं वह खा ही नहीं रही। कहा कि मां तो आखिर मां होती है, मां का प्यार कहां से लाएं हम लोग। ऐसा कहते-कहते दादी की आवाज भर्रा उठती है। वह कहती हैं कि एकता और रवि तो शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए गए थे, उन्होने कोई हिंसा नहीं की फिर भी उन्हें बंद कर दिया गया। तमाम धाराएं लगा दी गईँ। इस बच्ची का क्या कसूर है? इस पर किसी को दया नहीं आ रही।
15 महीने की मासूम चंपक से मिलने शुक्रवार को कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव श्वेता राय शिवाजी नगर कालोनी स्थित उसके घर गईँ। श्वेता ने चंपक के साथ कुछ देर बिताया भी। इस दौरान श्वेता ने चंपक को हंसाने-बहलाने की काफी कोशिश की लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वह मुस्कराई तक नहीं। इससे श्वेता भी काफी द्रवित दिखीं।
श्वेता और उनके पति किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना ने कहा कि कोई शासन-प्रशासन इतना क्रूर हो सकता है कल्पना नहीं कर सकते। मुन्ना ने बताया कि शिवाजी नगर से लौट कर प्रबोधिनी भवन महमूरगंज में प्रबोधिनी फाउंडेशन की अध्यक्ष श्वेता राय की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 19 दिसम्बर को सीएए एनआरसी के शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे विरोध में जेल में बंद सामाजिक कार्यकर्ताओं के बच्चों एवं परिवार की देख भाल सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सृजनात्मक तरीके से करेंगे। इसमें छोटे छोटे बच्चों की टोली बनाकर बच्चों के साथ खेलने, बीमार परिवार के सदस्यों की देखभाल , इलाज आदि कर परिवार के संकट में सहायक बनेंगे।
मुन्ना ने बताया कि प्रशासन और सरकार की सदबुद्धि के लिए जब तक जमानत नहीं होगी प्रतिदिन प्रार्थना सभा होगी जिसकी शुरूआत 28 दिसंबर की दोपहर 12 बजे सवा साल की बच्ची चम्पक के शिवाजी नगर महमूरगंज स्थित आवास से होगी। इस प्रार्थना सभा में रवि व एकता तथा आईआईटी बीएचयू के छात्र दिवाकर जिनका एक माह का बेटा और पत्नी जो अभी विगत 10 दिन तक आईसीयू में रह कर आई है तथा मो.अकबर जिनका 10 दिन का बेटा है उनकी रिहाई की कामना की जाएगी।
मुन्ना और श्वेता के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को ही जिला जेल भी गया और 1977 इमरजेंसी के लोकतंत्र सेनानी रामदुलार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता अनूप श्रमिक, धनंजय त्रिपाठी, संजीव सिंह, सानिया एवं एकता शेखर से मिले। मुन्ना ने बताया कि जेल में बंद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि जेल में अव्यवस्था का अम्बार है। ठंड व शीतलहर से बचने की उचित व्यवस्था नहीं है। इस पर सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल में शामिल श्वेता राय, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पीयूष यादव, शालिनी यादव, विनय शंकर राय राय मुन्ना, राजकुमार जायसवाल आदि जेलर से मिले और जेल में बंद अन्दोलन कारियों को कम्बल के साथ अलाव की व्यवस्था करने की गम्भीरता से मांग की।