Breaking
21 Nov 2024, Thu

सऊदी अरब: राजमहल के सामने पहली बार प्रिंस का प्रदर्शन, गिरफ्तार

SAUDI ARAB ARREST PRINCE WHO PROTEST 1 060118

जेद्दाह, सऊदी अरब

सऊदी अरब में ऐसी पहली बार हुआ है जब सऊदी राजमहल के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ है। ये प्रदर्शन कोई और नहीं बल्कि सऊदी अरब के राजकुमारों ने किया है। प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे 11 प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है। एक सरकारी सऊदी वेबसाइट की खबर के अनुसार इन सभी प्रिंसों ने राजमहल से जाने से इनकार किया था।

एक वेबसाइट ने एक अधिकारी के हवाले से खबर दी कि शनिवार को राज परिवार की सुरक्षा में शामिल नेशनल गार्ड ने इन प्रिंस को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इन सभी प्रिंस को हायर जेल भेजा गया है। यह सऊदी खुफिया सेवा की तरफ से संचालित मजबूत सुरक्षा वाली जेल है। यहां अपराधियों, दहशतगर्द और अल-कायदा के आतंकियों को रखा जाता है।

खबर के मुताबिक ये सभी प्रिंस अपने रिश्तेदारों से जुडे़ फैसले के संबंध में वित्तीय मुआवज़े की मांग कर रहे थे। ये लोग सऊदी अरब के किंग सलमान से उस निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे थे जिसमें राजपरिवारों के पानी और बिजली के बिलों के भुगतान को रोक दिया गया था।