Breaking
22 Dec 2024, Sun

सपा अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक

लखनऊ

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की स्टेट कार्यकारिणी की बैठक आज यहां पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा0 फिदा हुसैन अंसारी ने की। बैठक को मंत्री अहमद हसन, मंत्री राजेन्द्र चौधरी और एसआरएस यादव ने सम्बोधित किया। बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 05 अगस्त से 12 अगस्त, 2015 तक साइकिल यात्रा में भारी संख्या में भागीदारी करने और 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुमत से अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस सम्बन्ध में 15 अगस्त से 30 सितम्बर, 2015 तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करने और जिला व मण्डलीय सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी। बैठक में पूर्व राष्ट्रपति ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुये स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव बहुत चुनौती भरा होगा। बीजेपी राज्य में जहर फैला रही है। वह दंगा कराने की साजिशें करेगी। केन्द्र सरकार आतंकवाद के नाम पर बेगुनाहों को सताने का काम करेगी। मुस्लिम सिर्फ समाजवादी सरकार में अमन से रह रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुस्लिम समाज के हित में कई काम किए हैं। उन्हें रोजी रोटी के साथ सुरक्षा और सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूती देने में मुस्लिमों की अहम भूमिका है। हमें हीन भावना छोड़कर अपनी ताकत बढ़ाने पर ज़ोर देना चाहिए।

020815 MINORITY CELL MEET 1 अहमद हसन ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ बड़ी साजिशें हो रही हैं। स्कूलों में पाठ्यक्रम बदला जा रहा है। कहा जा रहा है कि मदरसा पढ़ाई के लिए है नमाज पढ़ने के लिए नहीं। ये शरारत भरे बयान हमें उकसाने के लिए दिए जाते हैं। हमें अपनी बातें संयम ढंग से रखनी चाहिए।
सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा समाजवाद और धर्म निरपेक्षता की है। सांप्रदायिकता से यही पार्टी मुकाबला कर सकती है। सच ये है कि 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग अमन पंसद हैं और भाईचारे से रहने वाले हैं फिर भी कुछ मुट्ठी भर ताकतें आपसी रिश्तों में बिगाड़ पैदा करने के लिए उन्हें गुमराह करने में सफल हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुसलमान दोनों को ही एक दूसरे की जरूरत है। समाज में सौहार्द और शांति नहीं होगी तो विकास नहीं होगा। इसलिए नेताजी ने इस बात पर जोर दिया है कि देश आस्था से नहीं, संविधान से चलेगा।

020815 MINORITY CELL MEET 2 चौधरी ने कहा कि मुस्लिमों को सतही फैसलों और सुविधाओं से ज्यादा लाभ नहीं होगा उन्हें सत्ता में जब भागीदारी मिलेगी तभी उनकी हालत सुधरेगी। समाजवादी पार्टी चाहती है कि मुस्लिम हुकूमत में आए जहां से व्यवस्था संचालित होती है। अखिलेश यादव की सरकार में मुस्लिम समाज को बराबरी का सम्मानजनक अवसर मिला है। समाजवादी सरकार उनके हित में तमाम योजनाएं लागू कर रही है।
बैठक में प्रदेश सचिव और एमएलसी एसआरएस यादव ने निचले स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने और 05 अगस्त, 2015 से साइकिल यात्रा में जोरदार भागीदारी की बात कही। उन्होंने बताया कि 05 अगस्त से 15 अगस्त तक सूचना विभाग के प्रचार वाहन कलाकारों की टोलियो के साथ विकास खण्ड स्तर तक समाजवादी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेंगे। उन्होंने पंचायत चुनावों के लिए अभी से तैयारी करने को कहा।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में सैय्यद नूरूल हसन बाबा, शाद अली, मोहम्मद आज़म खान, सैय्यद रिजवान अहमद मुनीर अहमद, मोहम्मद जमील मंसूरी, केसी जैन, आलोक जैन, निर्मला वाल्टर, सरदार सर्वजीत सिंह, कलीम अहमद, डा शकील, सूफी नसीम दिलशाद इस्लाम, नौशाद, आदि की सहभागिता उल्लेखनीय रही।