Breaking
23 Dec 2024, Mon

लोगों की सुरक्षा राज्यों की ज़िम्मेदारी: उपराष्ट्रपति

लोगों में एकता से ही देश का विकास संभव

हरदोई

उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सबसे ऊपर है। राज्यों की ज़िम्मेदारी है कि वह सभी नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराएं। संविधान ने लोगों को ये अधिकार दिया है कि वह राज्यों से अपनी सुरक्षा की मांग करें। उपराष्ट्रपति ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के बगैर राष्ट्र का विकास संभव नहीं हैं। उपराष्ट्रपति हरदोई ज़िले में आयोजित कौमी एकता सम्मेलन में बोल रहे थे।

The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari being received by the Governor of Uttar Pradesh, Shri Ram Naik on his arrival at Lucknow airport.
The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari being received by the Governor of Uttar Pradesh, Shri Ram Naik on his arrival at Lucknow airport.

हरदोई शहर के गवर्मेंट इंटर कालेज के मैदान में कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। राज्य सभा सांसद और समाजवादी पार्टी के महासचिव नरेश अग्रवाल के जन्मदिन पर ये आयोजन था। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी मुख्य अतिथि के तौर पर कौमी एकता सम्मेलन में शामिल हुए। हरदोई ज़िले के लिए यह पहला मौका है, जब किसी समारोह में उपराष्ट्रपति ने शिरकत की है। यूपी के गवर्नर राम नाइक भी सम्मेलन में मौजूद थे।

उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान के आर्टिकल 21 में ये कहा गया है कि राज्य सभी नागरिकों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोगों की ज़िम्मेदारी है कि वह राष्ट्र में विश्वास करें। उन्होंने कहा कि सरकारों के भरोसे बैठने की बजाय हर नागरिक को एक दूसरे की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभानी होगी। इसके लिए कौमी एकता को मजबूत करना होगा। कौमी एकता के बिना देश की तरक्की नहीं हो सकती।

उपराष्ट्रपति ने अपने भाषण में लोगों को नागरिकता का पाठ पढ़ाया। आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता का बार-बार जिक्र किया। सवाल किया, आखिर बदलते परिवेश में कौमी एकता की जरूरत क्यों पड़ रही है? अगले ही पल इसका जवाब भी दिया। कहा- हर भारतीय को यह समझने की जरूरत है कि उसकी कौम एक है।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सम्मेलन में ज़िले से जुड़ी बातें ताजा कर लोगों को चौंका दिया। उन्होंने कहा कि वैसे तो हरदोई आने का पहला मौका है, पर संडीला के लड्डू और बिलग्राम के दानिशवरों के बारे में काफी पहले से जानता हूं। बिलग्राम के कई दानिशवरों की तमाम किताबों का जिक्र करते हुए कहा कि ये किताबें विदेशों में भी हरदोई की पताका फहरा रही है। बिलग्राम के मीर अब्दुल अजीम की 12 भाषाओं में लिखी किताबें विदेशों तक पहुंचीं।

यूपी के गवर्नर राम नाईक ने सम्मेलन में कहा कि हमारी एकता पर खतरा पैदा हो गया है। यह हमारी सबसे बड़ी चुनौती है। इसे एकता के ज़रिए ही खत्म किया जा सकता है। अगर एकता नहीं होगी तो देश भी आगे नहीं बढ़ेगा। राज्यपाल ने शिकागो में विवेकानंद के भाषण का ज़िक्र करते हुए कहा कि लोगों को यह मानना होगा कि दुनिया एक परिवार है। वसुधैव कुटुंबकम का भाव जगा कर ही लोगों को ‘यह मेरा-यह तेरा’ से ऊपर उठाया जा सकता है।

राज्य सभा सांसद और समाजवादी पार्टी के महासचिव नरेश अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर आयोजित कौमी एकता सम्मेलन में कहा कि ये हरदोई के इतिहास में पहला मौका है, जब उपराष्ट्रपति ने किसी सामूहिक समारोह में शिरकत किया है। ये हरदोई और मेरे लिए गर्व की बात है। यूपी के गवर्नर रामनाईक की मौजूदगी पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि वह सभी का सम्मान करते हैं। नरेश अग्रवाल ने वादा किया कि जीवन रहते वह हरदोई में एकता को टूटने को नहीं देंगे। यहां से निकला संदेश पूरे विश्व में जाएगा।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक द्विवेदी की सांसद नरेश अग्रवाल के राज्यसभा के कार्यकाल में उठाए गए प्रश्नों और किए गए कार्यों पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और गवर्नर राम नाइक ने किया।

सम्मेलन में कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी, नरेश अग्रवाल के बेटे और यूपी में राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल समेत कई शख्सियतें मौजूद थी। यूपी सीएम अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के तौर पर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद मौजूद रहे। इसके साथ ही कौमी एकता सम्मेलन में ज़िले के सभी वर्गो के बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को शिरकत करना था, पर वह नहीं आए। हालांकि, राज्यमंत्री नितिन ने बताया कि तबियत खराब होने से सपा महासचिव रामगोपाल यादव कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए।