Breaking
22 Dec 2024, Sun

मुस्लिम नौजवान को गोली मारने वाली एसओजी पर एफआईआर दर्ज

एमआईएम ने की 50 लाख मुआवज़े की मांग

आज़मगढ़

ज़िले के फूलपुर कोतवाली के अन्तर्गत फूलपुर-सरायमीर रोड़ पर बेकसूर मुस्लिम नौजवान को गोली मारने वाली एसओजी सुलतानपुर की टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फूलपुर कोतवाली में जमे स्थानीय लोगों और एमआईएम के नेताओं को फोन पर आज़मगढ़ के एसएसपी ने बताया कि एसओजी टीम को निलंबित कर दिया गया है। एसओजी की गोली का शिकार हुए तौफीक को वाराणसी रिफर कर दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हई है। दूसरी तरफ एमआईएम ने घायल नौजवान के परिवार वालों को 50 लाख मुआवज़े के मांग की है।

160915 SOG FIRE ON YOUTH 1
फूलपुर कोतवाली परिसर में एमआईएम नेता कलीम जामई, हामिद संजरी, अबुल कलाम आज़मी

पीएनएस न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए एमआईएम नेता हामिद संजरी ने बताया कि सुलतानपुर एसओजी टीम के खिलाफ धारा 307, 338 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हामिद संजरी ने कहा कि उनकी ज़िले के एसएसपी से बात हुई है। एसएसपी आकाश कुलेरी ने भरोसा दिलाया है कि घायल नौजवान के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा। साथ ही एसएसपी ने बताया कि एसओजी टीम को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि ये सिर्फ एक हादसा था।

दूसरी तरफ पुलिस की गोली से गंभीर रूप से घायल तौफीक को वाराणसी के सिंह नर्सिंग होम भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। तौफीक को एक गोली रीढ़ की हड्डी के करीब लगी है। खबर लिखे जाने तक उसका आपरेशन चल रहा था।

IMG-20150917-WA0001
एफआईआर की कापी

एमआईएम नेता हामिद संजरी ने पीएनएस से बातचीत में कहा कि कल एमआईएम की टीम ज़िलाधिकारी से मुलाकत करेगी और घायल तौफीक को 50 लाख रूपये मुआवज़ा देने की मांग करेगी।

मालूम हो कि आज दिन में एसओजी सुलतानपुर की टीम ने फूलपुर-सरायमीर रोड पर एक बेकसूर मुस्लिम नौजवान पर कई राउंड फायरिंग की थी। इसमें नौजवान बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के समय वह अपनी मोटर साइकिल से घर जा रहा था। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव हो गया था। स्थानीय लोगों ने एसओजी टीम के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर फूलपुर कोतवाली का घेराव किया। एमआईएम के ज़िलाध्यक्ष आज़मगढ़ कलीम जामई, उपाध्यक्ष अबुल कलाम आज़मी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में डेरा डाल रखा था। पीएनएस न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए फूलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक टी बी  सिंह ने इस घटना की पुष्टि की थी।