एमआईएम ने की 50 लाख मुआवज़े की मांग
आज़मगढ़
ज़िले के फूलपुर कोतवाली के अन्तर्गत फूलपुर-सरायमीर रोड़ पर बेकसूर मुस्लिम नौजवान को गोली मारने वाली एसओजी सुलतानपुर की टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फूलपुर कोतवाली में जमे स्थानीय लोगों और एमआईएम के नेताओं को फोन पर आज़मगढ़ के एसएसपी ने बताया कि एसओजी टीम को निलंबित कर दिया गया है। एसओजी की गोली का शिकार हुए तौफीक को वाराणसी रिफर कर दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हई है। दूसरी तरफ एमआईएम ने घायल नौजवान के परिवार वालों को 50 लाख मुआवज़े के मांग की है।
पीएनएस न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए एमआईएम नेता हामिद संजरी ने बताया कि सुलतानपुर एसओजी टीम के खिलाफ धारा 307, 338 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हामिद संजरी ने कहा कि उनकी ज़िले के एसएसपी से बात हुई है। एसएसपी आकाश कुलेरी ने भरोसा दिलाया है कि घायल नौजवान के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा। साथ ही एसएसपी ने बताया कि एसओजी टीम को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि ये सिर्फ एक हादसा था।
दूसरी तरफ पुलिस की गोली से गंभीर रूप से घायल तौफीक को वाराणसी के सिंह नर्सिंग होम भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। तौफीक को एक गोली रीढ़ की हड्डी के करीब लगी है। खबर लिखे जाने तक उसका आपरेशन चल रहा था।
एमआईएम नेता हामिद संजरी ने पीएनएस से बातचीत में कहा कि कल एमआईएम की टीम ज़िलाधिकारी से मुलाकत करेगी और घायल तौफीक को 50 लाख रूपये मुआवज़ा देने की मांग करेगी।
मालूम हो कि आज दिन में एसओजी सुलतानपुर की टीम ने फूलपुर-सरायमीर रोड पर एक बेकसूर मुस्लिम नौजवान पर कई राउंड फायरिंग की थी। इसमें नौजवान बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के समय वह अपनी मोटर साइकिल से घर जा रहा था। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव हो गया था। स्थानीय लोगों ने एसओजी टीम के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर फूलपुर कोतवाली का घेराव किया। एमआईएम के ज़िलाध्यक्ष आज़मगढ़ कलीम जामई, उपाध्यक्ष अबुल कलाम आज़मी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में डेरा डाल रखा था। पीएनएस न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए फूलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक टी बी सिंह ने इस घटना की पुष्टि की थी।