लखनऊ/आज़मगढ़
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल… मुस्लिम और ईसाई दलितों को आरक्षण की सूची में दोबारा शामिल करने की मांग को लेकर दिल्ली में 10 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेगी। पार्टी इसके लिए ज़ोर शोर तैयारियां कर रही है। पार्टी मुस्लिमों और ईसाई दलितों को आरक्षण देने की मांग लगातार मांग करती रही है।
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन करने तैयारी में है, जो 10 अगस्त को जंतर मंतर पर होगा। पार्टी अपने वजूद के बाद से लगातार मुस्लिम और ईसाई दलितों को आरक्षण की सूची में दोबारा शामिल करने की मांग करती आ रही है। पार्टी अपनी मांग के समर्थन में देश और प्रदेश के कोने कोने में लगातार अभियान चला रही है। साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री से लेकर पक्ष, विपक्ष, और तमान सियासी पार्टियों के अध्यक्षों तक पत्रों के ज़रिये अपनी बात लगातार पहुंचाती रही है। इसके साथ ही कौंसिल ने मिल्लत और क़ौमी रहनुमाओं को भी अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। कौंसिल ने लोगों से अपील की है कि वह इस मांग को उठाने के साथ साथ इस अधिकार की लड़ाई में क़दम से क़दम मिला कर चलें और इस जद्दोजहद को जारी रखे। जद्दो जहद जारी है।
कौंसिंल ने आरोप लगाया कि आज़ादी के बाद मुस्लिमों और ईसाइयों को संविधान में आरक्षण दिया गया था पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने मुसलमानो और ईसाइयों को रिजर्वेशन की फेहरिस्त से बहार कर दिया था। ये दिन 10 अगस्त 1950 का था, इसीलिए पार्टी इस दिन प्रदर्शन करती रही है।
Aaj se 17 mahine pahle ek baar humne koshish ki nakam hoye
But inshaalllah isbaar zaroor kamyab honge
Kunki nakami kamyabi ki pahli serdhee hai