सरायमीर और शहर के तकिया में इत्तेहाद फ्रंट की रैली
आज़मगढ़
इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि मुसलमानों को धोखा देना मुलायम सिंह यादव की फितरत है। मुसलमानों ने हमेशा समाजवादी पार्टी पर यकीन करके सत्ता पर बैठाया पर उसे हमेशा मायूसी ही मिली। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों की तादाद देश की आबादी की 12 फीसदी है, पर इसके हिसाब से उन्हें राजनीति में भागीदारी नहीं दी जा रही है। मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि इस स्थिति के लिए मुसलमान खुद ज़िम्मेदार हैं। केरल से ज्यादा मुसलमान यूपी में हैं लेकिन उनमें जागरूकता की बेहद कमी है। वे चाहें तो व्यवस्था परिवर्तन के लिए निकल सकते हैं पर वे ऐसा नहीं कर रहे हैं।
इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो मोहम्मद सुलेमान सरायमीर में शनिवार को आयोजित इत्तेहाद फ्रंट की जनसभा में बोल रहे थे। जनसभा में प्रो मुहम्मद सुलेमान ने कहा कि राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के नेतृत्व में बनने वाला यूपी इत्तेहाद फ्रंट 2017 के विधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता के सामने एक मज़बूत विकल्प बनेगा। इत्तेहाद फ्रंट के दरवाजे हर जाति, बिरादरी और तबके के लिए खुले हैं।
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि देश में निरंतर बढ़ रही सांप्रदायिकता देश के लिए खतरा है। देश की आज़ादी की लड़ाई को हिंदू-मुसलमानों ने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ा था, लेकिन आज वोट के लिए समाज में मुसलमानों के खिलाफ नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है। रशादी ने कहा कि सरकार कारपोरेट जगत और पूंजीपतियों के शिकंजे में है। महंगाई चरम सीमा पर है। आज चिकन से ज्यादा महंगी प्याज बिक रही है। किसान आत्महत्या करने को मजबूर है, और केंद्र की मोदी सरकार धन्नासेठों की तिजोरी भरने में मशगूल है।
परचम पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम पीरजादा ने कहा कि जब से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है, गुंडाराज कायम हो गया है। वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद कासिम इलियास रसूल ने कहा कि सांप्रदायिकता, जातिवाद, पूंजीवाद देश में बढ़ता जा रहा है। इसे रोकना हम सब की ज़िम्मेदारी है, इसके लिए जनता को जागरूक होना पड़ेगा।
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना ताहिर मदनी ने देश में धर्म के भेदभाव के बिना आपसी भाईचारा, सौहार्द कायम रखने की अपील की। इस मौके पर राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के नेता परमात्मा शरण पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मिज़ामुद्दीन, मौलाना शहाब अख्तर, मोहम्मद फैसल, मुमताज खान मुक्तादा हुसैन, नूरुलहुदा, मास्टर मोहम्मद तारिक, परवेज अहमद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।