लखनऊ ब्यूरो
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नाम से आईएएस स्टडी सेंटर शुरु किया गया है। इस स्टडी सेंटर का संचालन उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा किया जाएगा। इसका उद्घाटन यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया। इस अवसर पर खुद मुलायम सिंह यादव मौजूद थे। कार्यक्रम की सदारत नगर विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आज़म खां ने की।
इस सेंटर का नाम रफीकुल मुल्क मुलायम सिंह यादव उर्दू आईएएस स्टडी सेंटर किया गया है। ये नाम मुलायम सिंह के करीबी आज़म खां ने दिया। ये स्टडी सेंटर आजम खां के मंत्रालय का ही प्रोजेक्ट है। इस सेंटर के लिए पिछले बजट में सरकार ने वित्त की व्यवस्था भी कर दी थी। इस स्टडी सेंटर का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में ज़्यादा से ज़्यादा मुस्लिमों सिविल एक्ज़ाम की तैयारी कराना है, जिससे ब्यूरोक्रेसी में उनकी संख्या बढ़ सके। इस स्टडी सेंटर में उर्दू जानने वाले लोगों को फ्री में सिविल सर्विस की तैयारी कराई जाएगी। यहां जून से एडमीशन की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को फ्री में रहने, खाने, पढ़ने और लाइब्रेरी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस सेंटर में स्टडी करने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा भी देनी होगी।
इस अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं वाले स्टडी सेंटर की जिम्मेदारी पूर्व डीजीपी रिजवान अहमद को सौंपी गई। उद्घाटन कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ऑडीटोरियम में किया गया। इस अवसर पर मंत्री राजेंद्र चौधरी, उर्दू एकादमी के चेयरमैन और शायर नवाज़ देवबंदी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।