लखनऊ
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास पर दादरी के बिसाड़ा गांव के मरहूम एखलाक के परिवार वालों से मुलाकात की। सीएम से मिलने वालों में मरहूम एखलाक की मां, भाई, बेटी और दामाद शामिल थे। सीएम अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया और हर तरह की सहायता और सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। सीएम ने पीड़ित परिवार वालों को सहायता राशि बढ़ाकर 30 लाख रुपए करने की घोषणा की। मुलाकात के समय ही सीएम ने यूपी के डीजीपी जगमोहन यादव को तलब किया।
सीएम अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के साथ 2 घंटे तक बातचीत की। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के दुख में शामिल हैं। नोएडा में कुछ लोगों ने नफरत ज़हर बोया है। उन्होंने कहा कि एखलाक की मौत बड़ी दुखद घटना है। सीएम अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं करती। सीएम ने कहा कि वह गांव नहीं जा पाए इसलिए पीड़ित परिवार को लखनऊ बुलाया। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति भाईचारे की रही है, भाईचारा ही हमारे देश की ताकत है, इस मुल्क में सब मिलजुल कर रहते है।
सीएम अखिलेश ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को सहायता राशि के रूप में 30 लाख रूपये देगी। इसके साथ ही एखलाक के तीनों बेटे जो बेहद गरीब हैं, उन्हें 5-5 लाख रूपये अलग से भी दिए जाएंगे। अस्पताल में भर्ती बेटे दानिश के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि दानिश के बेहतर इलाज के लिए अगर किसी दूसरे अस्पताल में उसे भर्ती कराने की ज़रूरत हुई तो यह कदम भी उठाया जाएगा। सीएम ने कहा कि अगर ज़रूरत हुई तो परिवार के सदस्यों को नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरी मदद देगी। परिवार को कहां रहना है ये फैसला उन्हें करना है पर हम पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे।
अखिलेश यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ न्यायोचित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और ऐसी घटनाओं में लिप्त तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
सीएम से मुलाकात के दौरान परिवार वालों ने बताया कि इस घटना से पहले गांव में ऐसी बात नहीं थी। सभी लोग मिलजुल कर रह रहे थे। पर अचानक सब कुछ बदल गया है। अब वह गांव में खुद को महफूज महसूस नहीं कर रहे हैं। मरहूम एखलाक के भाई ने कहा कि हम सीएम के आश्वासन से खुश हैं, हमारे दुख में सीएम साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए हम गांव छोड़ने को मजबूर हैं।
पीड़ित परिवार से सीएम की मुलाकात के समय कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव, आज़म खान, राजेंद्र चौधरी, मुलाकात में मुख्य भूमिका निभाने वाले एमएलसी आशू मलिक और सीनियर एडवोकेट ज़फरयाब जीलानी मौजूद थे।