फ़ैसल रहमानी
पटना
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों के ऐलान के बाद चुनाव आयोग की नज़र शासन प्रशासन पर टिक गई हैं। आयोग ने अपने पहले आदेश में कई ज़िलों के डीएम, एसएसपी और एसपी के तबादले के आदेश जारी किए हैं। सबसे बड़ी गाज सात साल से गृह सचिव पद पर क़ाबिज आमिर सुबहानी पर गिरी है। उनका तबादला कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने आज 9 ज़िलों के डीएम, 7 एसएसपी और एसपी शामिल का तबादला किया है। बिहार के गृह सचिव आमिर सुबहानी का भी तबादला कर दिया गया है। आमिर सुबहानी गृह सचिव के साथ सामान्य प्रशासन सचिव का भी कार्य देख रहे थे। उनका इस पद से भी तबादला कर दिया गया है। सुधीर कुमार राकेश को राज्य का नया गृह सचिव बनाया गया है।
मनु महाराज को फिर से गया का एसएसपी बनाया गया है। वहीं पटना के डीएम संजय अग्रवाल का तबादला कर गया है। दोनों अधिकारियों को अभी हाल ही में ट्रांसफर करके पटना लाया गया था। विकास वैभव को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। कुमार रवि का दरभंगा का डीएम और संजय कुमार सिंह कटिहार का डीएम बनाया गया है। निशांत तिवारी को पूर्णिया का एसएसपी और कुलदीप नारायण को मधुबनी का डीएम बनाया गया है। विकास बर्मन को नवादा का एसपी, देवेश सेहरा को कैमूर का डीएम और गोपाल मीणा को लखीसराय का डीएम बनाया गया है।
चुनाव आयोग के इस फेरबदल को सत्तारूढ़ पार्टी के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल इसमें से ज़्यादातर अधिकारियों को अभी हाल में तैनाती दी गई थी। उम्मीद की जा रही है कि आयोग अभी कई और अधिकारियों का तबादला कर सकता है।