कासगंज
मस्जिद पर सुब्रमण्यम स्वामी के दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। इसी कड़ी में पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला फूंका। नगर के की रास्तों से प्रदर्शन करते हुए विरोध में जुलूस निकाला। इसके साथ ही पीस पार्टी ने प्रधानमंत्री को एक मेमोरेंडम भेज कर सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पार्टी के युवा विंग के नगर अध्यक्ष फैसल खान ने कहा कि बीजेपी के सीनियर लीडर सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से मस्जिदों के बारे में जो बयान आया है वह निंदनीय है। इस बयान से मुस्लिम समाज को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम शांति और सदभाव की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के सीनियर लीडर मुस्लिमों की भावना को आहत कर रहे हैं। फैसल खान ने मांग की कि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
जुलूस जामा मस्जिद से शुरु होकर तहसील रोड, चामंडा रोड से ठंडी सड़क पहुंचा। इसके बाद बड़कू नगर चौराहे पर सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला जलाया गया। इस दोरान विवेक, दीपक, रिजवान, अतहर मुखिया, नदीम, रेहान, वसीम कुरैशी, इकबाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।