दिल्ली ब्यूरो
पीस पार्टी ऑफ इंडिया की दिल्ली प्रदेश इकाई ने आज आम आदमी पार्टी में विलय कर लिया। दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शेर मोहम्मद ख़ान ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ चल रही लड़ाई में वह आप का साथ देने के लिए पार्टी का विलय कर रहे हैं। आप के सीनियर नेता संजय सिहं ने पीस पार्टी के विलय का स्वागत किया।
शेर खान पार्टी के करीब 300 कार्यकर्ताओं के साथ आप में शामिल हुए। इस मौके पर पीस पार्टी के राज्य महासचिव नज़ाकत अली, दिल्ली प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष फख़रुद्दीन सैफी और उत्तर प्रदेश यूनिट के महासचिव ब्रज किशोर भी मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए शेर ख़ान ने कहा कि आप ने 49 दिनों में दिल्ली को पारदर्शी सरकार दी थी जो इससे पहले किसी पार्टी ने नहीं दी। कांग्रेस की आलोचना करते हुए ख़ान ने कहा कि आज़ादी के बाद से कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ धोखा दिया है। शेर ख़ान ने कहा कि चुनाव में वह पार्टी को जीत दिलाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे। इस मौके पर मौजूद आप नेता संजय सिंह ने कहा कि शेर ख़ान के शामिल होने से पार्टी और मज़बूत होगी।