Breaking
22 Dec 2024, Sun

देशभर के मदरसों में जश्न-ए-आज़ादी का एक मंज़र

 पहली तस्वीर (ऊपर की तरफ)

चंदनबारा, प्रखंड- ढाका, पूर्वी चंपारण, बिहार।
मदरसा जामिया इब्ने तैमिया की तरफ से मदरसे का नायब डॉ अरशद फहीम सभा को संबोधित कर रहे हैं।
(फोटो- चंदनबारा वेलफेयर ट्रस्ट, वाया- मोहम्मद रईस)

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 2 A150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 2 Bदूसरी तस्वीर (ऊपर की तरफ)

मदरसा जमीयतुर रशाद, आज़मगढ़, यूपी।
ये मदरसा शहर के बीचोबीच मौजूद है। जश्न-ए-आज़ादी के दिन यहां तिरंगा फहराया गया। साथ ही तलहा रशादी मदरसे के बच्चों के साथ जश्न में शामिल रहे।
(फोटो सौजन्य- तलहा रशादी)

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 3

तीसरी तस्वीर (ऊपर की तरफ)

दारुल उलूम, फिरंगी महल, ऐशबाग ईदगाह, लखनऊ।
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली झंडा रोहण करते हुए।
(फोटो सौजन्य- मोहम्मद रईस)

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 4चौथी तस्वीर (ऊपर की तरफ)

मदरसा अरबिया महदुल कुरान, गांव-साहुआपुर, ज़िला-हरदोई, यूपी
झंडा रोहण का बाद का दृश्य
(फोटो सौजन्य- नसीम खान)

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 5 पांचवी तस्वीर (ऊपर की तरफ)

जामा मस्जिद, लुधियाना, पंजाब
तिरंगा फहराते हुयए पंजाब के शाही इमाम
(फोटो सौजन्य- जावेद इकबाल वाया खुर्शीद केडी)

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 6

छठी तस्वीर (ऊपर की तरफ)

मदरसा अरबिया रियाज़ुल उलूम, गुरैनी, ज़िला- जौनपुर, यूपी
मदरसे की मुख्य बिल्डिंग में फहराता तिरंगा
(फोटो सौजन्य- राहिल अब्दुल्ला)
150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 7

सातवीं तस्वीर 

मदरसा रफी-उल-उलूम, माहुल, आज़मगढ़, यूपी
फहराता तिरंगा और लाइन में खड़े बच्चे
(फोटो सौजन्य- अब्दुल कादिर खान)

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 8

आठवीं तस्वीर (ऊपर की तरफ)

उम्मुल मदारीस, गांव- कंथारीआ, ज़िला- भरुच, गुजरात
दारुल उलूम देवबंद का गुजरात में सब से बडा बेटा जंहा हर साल की तरह इस साल भी तिरंगा झंडा फहराया गया।
(फोटो सौजन्य- यूसुफ सुरती)

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 9

नौवीं तस्वीर (ऊपर की तरफ)

मदरसा दर्शगाह इस्लामी, गांव- मारूफपुर, ज़िला- जौनपुर, यूपी
जश्न-ए-आज़ादी के दिन प्रभात फेरी करती बच्चों की टोली
(फोटो सौजन्य- अब्दुल्ला फारूख)

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 10

दसवीं तस्वीर (ऊपर की तरफ)

मदरसा ख़ानका-ए-नोमानियह, गांव-ममदापुर, पोस्ट- नेरल, ज़िला- रायगढ़, महाराष्ट्र
मुल्क की शान तिरंगे को सलामी देते मदरसे के उस्ताद और बच्चे
(फोटो सौजन्य- मोहम्मद नोमान सिद्दीकी)

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 11

ग्यारहवीं तस्वीर (ऊपर की तरफ)

मदरसा दीनिया इशातुल उलूम, गांव- कोटिला, आज़मगढ़, यूपी
जश्न-ए-आज़ादी के दिन बच्चों की प्रभात फेरी
(फोटो सौजन्य- मेराज खान)

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 12

बारहवीं तस्वीर (ऊपर की तरफ)

मदरसा दारुल उलूम अशरफिया, रांदेढ़, सूरत, गुजरात
जश्न-ए-आज़ादी के दिन मदरसे के हास्टल बिल्डिंग पर तिरंगा फहराता हुआ
(फोटो सौजन्य- शौकत शेख)

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 13

150815 MADARSA INDEPENDENT DAY 14

तेरहवीं तस्वीर (ऊपर की तरफ)

मदरसा आईने-ए-इस्लाम, बाग़ आईना बीबी, हुसैनगंज, लखनऊ, यूपी
जश्न-ए-आज़ादी के दिन मदरसे पर लगा बैनर, और कार्यक्रम की तस्वीर
(फोटो सौजन्य- आरिफ अंसारी)