Breaking
22 Dec 2024, Sun

जय भीम-जय मीम: एमआईएम का यूपी में नया नारा

लखनऊ ब्यूरो

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में 2 सीट जीतने के बाद एमआईएम के हौसला काफी बढ़ गया है। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एमआईएम अब यूपी में पैर पसारने की तैयारी कर रही है। यूपी में मौजूद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लिए 2017 के विधान सभा चुनाव में एमआईएम मुश्किलें खड़ी कर सकती है। पार्टी यूपी में मुस्लिम बहुल्य 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। ऐसे में जीत के लिए पार्टी ने दलितों को लुभाने की कोशिस शुरु की है। इसके लिए एमआईएम ने जय भीम-जय मीम का नारा दिया है।

पार्टी की नज़र यूपी के 25 ज़िलों पर है। इनमें मुजफ्फरनगर, लखनऊ, गाज़ियाबाद, मेरठ आगरा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, कानपुर और आज़मगढ़ शामिल हैं। समाजवादी पार्टी जिन ज़िलों में मजबूत है वहां भी एमआईएम अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में है। पार्टी ने इसके लिए बाकायदा सदस्यता अभियान शुरु किया है। साथ ही पार्टी 500 सक्रिय कार्यकर्ताओं को अब तक पार्टी से जोड़ चुकी है। 2017 के चुनाव को देखते हुए पार्टी ने नुक्कड़ सभा और छोटी रैलियां मुस्लिम और दलित इलाकों में कर रही है। पार्टी में नेता हामिद संजरी ने पीएनएस से बात करते हुए बताया कि सपा सरकार ने मुस्लिमों के लिए कई वादे किए लेकिन उनके अभी तक पूरा नहीं किया। पूरे प्रदेश का मुसलमान सपा से नाराज़ है और वो एमआईएम से तेज़ी से जुड़ रहा है।

इसके अलावा पार्टी के कई बड़े नेता यूपी के कई ज़िलों में रैलियां करेंगे। पार्टी की पहली रैली महाराजगंज में 12 फरवरी को होने वाली है। इस रैली की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं।