Breaking
22 Dec 2024, Sun

गाय के लिए अब नोमान की हत्या

शिमला, हिमाचल प्रदेश

दादरी बीफ कांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि हिमाचल प्रदेश के नाहन से 40 किलोमीटर दूर सराहां में हिंदू अतिवादी संगठन ने गाय की तस्करी का आरोप लगाकर पांच मुसलमानों को जमकर पीटा। इसमें एक की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल है। पुलिस ने अभी तक पिटाई करने वालों की शिनाख्त नहीं बताई है, लेकिन शक हिंदू अतिवादी संगठन गोरक्षा दल पर जताया जा रहा है।

शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की तड़के कथित रूप से एक अतिवादी हिन्दू संगठन के सदस्यों ने गाय की तस्करी के शक में एक ट्रक को रोका। इस ट्रक में गाय और बैल पाए गए। संगठन ने इसे अवैध तस्करी का मामला बताकर ट्रक के ड्राइवर और उसमें सवार चार अन्य लोगों को पीटना शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक ट्रक में सवार पांचों लोग यूपी के सहारनपुर ज़िले के रहने वाले हैं।

खबरों के मुताबिक ये लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। पुलिस ने बताया कि घायल अवस्था में मिले इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें बाद गंभीर हालत में ट्रक ड्राइवर नोमान भी पुलिस को मिल गया। पुलिस ने नोमान को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा लेकिन ट्रक का ड्राइवर नोमान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

स्थानीय एसपी सिरमौर सौम्य संभाविशन ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह इसकी गहराई से जांच कर रही है। इस मामले में किसी संगठन की भूमिका नज़र आ रही है। पुलिस मृतक नोमान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। पुलिस का मानना है कि नोमान की मौत भीतरी चोट की वजह से हुई है। पुलिस का कहना है कि इसमें कोई दो राय नहीं कि उसे भीड़ ने बुरी तरह पीटा था। एसपी का कहना है कि वह बाकी चार घायलों से पूछताछ कर रही हैं। संभावित हमलावरों की तस्वीरें दिखाकर पहचान की कोशिश की जा रही है।

वहीं पुलिस ने कहा कि घायल चारों लोगों के खिलाफ गाय तस्करी का केस दर्ज कर लिया है। उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया है। हमलावरों में से किसी की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मालूम हो कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है, सीएम वीरभद्र सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।