हैदराबाद
मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदर और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके दी। ओवैसी केंद्र सरकार के ‘गिव इट अप’ अभियान से जुड़ गए हैं।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि उन्होंने बाज़ार मूल्य पर गैस सिलेंडर खरीदने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्हें ‘गिव इट अप’ अभियान से जुड़ने पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के स्थानीय डीलर की तरफ से एक प्रशंसा-पत्र दिया गया है। अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पर खबरों के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी पहले सांसद हैं जिन्होंने एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ी है।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने डीलर के हाथों प्रशंसा पत्र प्राप्त करते समय की अपनी फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है। मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील के बाद देशभर में 22 जुलाई तक करीब 12.6 लाख उपभोक्ताओं ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी है।
Mashaallah good job
Good job
बहुत बहुत शुक्रिया….
whatsapp no hai kya news published kerani hai
bhaizan news published keraney key liy koi wats app no hai kya