Breaking
23 Dec 2024, Mon

एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई ने नामांकन पर्चा भरा

किशनगंज

ज़िले में नामांकन प्रक्रिया शुरु होते ही कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष यहीं से चुनाव लड़ रहें हैं। इसके साथ ही कई और उम्मीदवारों अलग-अलग सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक अख्तरुल ईमान ने आज अपना नामांकन भरा। अक्तरुल ईमान सोमवार को समाहरणालय परिसर में मौजूद एडीएम कार्यालय में एडीएम रामजी साह के सामने अपना नामांकन पर्चा भरा। इसके साथ ही उन्होंने शपथ पत्र भी दाखिल किया। शपथ पत्र में अख्तरुल ईमान ने अपनी उम्र 51 साल बताई है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि सीजेएम कोर्ट किशनगंज में जीआर-1074/11 का एक मामला उनके खिलाफ चल रहा है। अख्तरुल ईमान के पास कुल 12,37,562 रूपये और पत्नी के पास 6 लाख रुपए हैं। साथ ही ईमान के पास कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यिक भवन, आवासीय भवन और अन्य में संपत्ति का कुल चालू बाजार मूल्य 34,50,000 रुपए हैं।

बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांगेस पार्टी के बैनर उम्मीदवार और मौजूदा विधायक तौसीफ आलम ने सक्षम अधिकारी के पास अपना नामांकन पर्चा भरा। इसके साथ ही तौसीफ आलम ने शपथ पत्र भी दाखिल किया। तौसीफ आलम की उम्र 36 साल है और इनके खिलाफ कुल सात मामलों में केस न्यायालय में चल रहे हैं। इनके पास 25,14,133 और पत्नी के पास 11,05,000 रुपए हैं। साथ ही आलम के पास कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यिक भवन, आवासीय भवन और अन्य में संपत्ति का कुल चालू बाजार मूल्य 60 लाख और उनकी पत्नी के पास 62 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति हैं। साथ ही आलम की पत्नी के पास दान में मिले 40 भरी गोल्ड की कीमत 11 लाख है।

किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक डा मोहम्मद जावेद ने नामांकन पर्चा भरा। अपने शपथ पत्र में 50 वर्षीय डॉ जावेद ने लिखा है कि किशनगंज थाना कांड संख्या 415/11 जीआर नंबर- 1074/11 केस सीजीएम के न्यायालय में चल रहा है।  इनके शपथ पत्र के अनुसार साल 2014-15 में 22,44,999 और पत्नी के साल 2014-15 में 99,958 रुपए दिखाए गए हैं।

ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नौशाद आलम ने नामांकन पर्चा भरा। इनके शपथ पत्र के अनुसार 46 वर्षीय नौशाद आलम के पास साल 2015-16 में 2,48,095 रुपए दिखाए गए हैं। इनके विरुद्ध एक मामला सीजीएम के न्यायालय में चल रहा है।