दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली सरकार ने उर्दू अकादमी का पुनर्गठन करके नई कमेटी का एलान किया है। इसमें शायर डॉ माजिद देवबंदी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। एनडीटीवी के मुन्ने भारती समेत चौदह लोगों को इसका सदस्य बनाया गया है। इस कमेटी का कार्यकाल एक साल का होगा। अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने का बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि सरकार जल्द की नई कमेटी बनाएगी।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की उर्दू अकादमी पर अदबी लोगों की निगाहें रहती है। अकादमी लाल किला में होने वाले मुशायरे का आयोजन करती है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सीएम बनने के बाद ये लग रहा था नई सरकार जल्द की कमेटी का पुनर्गठन करेगी।
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेश में मशहूर शायर डॉ माजिद देवबंदी को अकादमी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। चौदह लोगों को सदस्य बनाया गया है, जबकि प्रमख सचिव वित्त और सचिव भाषा पदेन सदस्य होंगे। सदस्यों में एनडीटीवी के अतहारुद्दीन उर्फ मुन्ने भारती, शायर मालिकज़ादा जावेद, तालिब रामपूरी, मुमताज़ फातिमा, ज़मरूद खान, मंगल सेन मुख्य रुप से शामिल है। कमेटी का कार्यकाल एक साल का होगा। मालूम हो कि कमेटी के अध्यक्ष सीएम होता है।
अतहारुद्दीन उर्फ मुन्ने भाई को उर्दू अकादमी का सदस्य बनाए जाने पर रुमान हाशमी, अबुल नसर, रिजवान शाहिद, अफसर आलम, महबूब इलाही, अफीफा खातून, कमर असरफ समेत कई लोगों ने मुबारकबाद दी है।