Breaking
2 Apr 2025, Wed

आरक्षण नहीं मिला तो पूरे देश में आंदोलन: मौलाना आमिर रशादी

दिल्ली

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने मुस्लिम और ईसाई दलितों को आरक्षण की मांग करते हुए पर धरना दिया। पार्टी नेताओं ने मुस्लिमों और ईसाई दलितों को आरक्षण सूची में दोबारा शामिल करने की मांग की। पार्टी अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग को नहीं मानती है तो उनकी पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी।

पार्टी कई दिनों से धरने की तैयारी कर रही थी। पार्टी ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने कहा मुल्क की आज़ादी का पहला उद्देश्य सभी वर्गों की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास के लिए सामान अवसर उपलब्ध कराना था। मौलाना रशादी ने कहा कि मुल्क की आज़ादी के 68 साल बाद भी आज तक मुसलमानों को सिर्फ धोखा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 10 अगस्त 1950 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने मुसलमानों और ईसाईयों को धार्मिक आधार पर आरक्षण देने पर रोक लगाया था। मौलाना रशादी ने कहा कि जब तक धारा 341 से धार्मिक आधार पर आरक्षण देने का प्रतिबन्ध नहीं हटाया जाता, तब तक उनकी पार्टी आंदोलन करती रहेगी। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी मांग जल्द नहीं मांगी गई तो पार्टी के कार्यकर्ता पूरे मुल्क में आंदोलन करेंगे। मौलाना रशादी ने लोगों से अपील की है कि वह इस मांग को उठाने के साथ साथ इस अधिकार की लड़ाई में क़दम से क़दम मिला कर चलें और इस जद्दोजहद को जारी रखे।

इस मौके पर पार्टी के कई और नेताओं ने धरने पर बैठे लोगों को संबोधित किया। उलेमा कौंसिल अपने स्थापना के बाद से ही लगातार मुस्लिम और ईसाई दलितों को आरक्षण की सूची में दोबारा शामिल करने की मांग करती आ रही है। पार्टी अपनी मांग के समर्थन में देश और प्रदेश के कोने कोने में लगातार अभियान चला रही है। पार्टी ने इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए लगातार धरने प्रदर्शन भी करती रही है।

2 thoughts on “आरक्षण नहीं मिला तो पूरे देश में आंदोलन: मौलाना आमिर रशादी”
  1. Rastriya Ulama Coincil Party is the best for All.
    This is a no.1 seqular party of india
    Ruc partyes slogan is “Muslim Hindu sath chalega pura Bharat sath chalega”

Comments are closed.