Breaking
23 Dec 2024, Mon

अकबरुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी के आदेश

किशनगंज

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादिन बयान देकर एमआईएम के नेता और तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी विवादों में घिर गए हैं। एमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी के आदेश बिहार के किशनगंज में जारी किए गए हैं।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज ज़िले के कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में रैली की थी। यहां से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान उम्मीदवार हैं। इसी रैली में बोलते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। अकबरुद्दीन ओवैसी ने गुजरात दंगों में कथित रूप से शामिल होने के लिए पीएम मोदी को ‘जालिम’ और ‘शैतान’ कहा था।

किशनगंज के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में चुनाव आयोग के निर्देश पर कोचाधामन थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उन्होंने कहा कि इस एफआईआर के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं।

राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है। मालूम हो कि अकबरुद्दीन ओवैसी एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं। एमआईएम बिहार विधान सभा चुनाव में सीमांचल के 6 विधान सभा इलाकों से चुनाव लड़ रही है।