अलीगढ़, यूपी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के अजमल खां तिब्बिया कालेज के इलाज बित तदबीर विभाग द्वारा एक सीएमई का आयोजन किया गया। इस सीएमई में बीयूएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन से जुड़े यूनानी चिकित्सकों के लिये सामुदायिक क्षेत्र में इलाज बिन तदबीर का प्रयोग विषय पर जानकारी दी। इसमें हिजामा, लीच और स्ट्रीम थेरेपी आदि पर यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा इलाज के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई और उसे प्रेक्टिकली दिखाया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ डॉ हमीदा तारिक ने कहा कि यह यूनानी पद्धति धीरे धीरे काफी लोकप्रिय हो रही है और इससे बड़ी संख्या में लोग लाभांवित भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सीएमई में शामिल होने वाले चिकित्साधिकारी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी यह सुविधाऐं उपलब्ध कराकर आम लोगों को फायदा पहुंचाए। डॉ हमीदा ने कहा कि आज के दौर में सही और बेहतर इलाज हो इसके लिए चिकित्सकों को लगातार जानकारी हासिल करने के साथ इस तरह की सीएमई में भाग लेना चाहिए। उन्होंने एएमयू के इलाज बित तदबीर विभाग और बीयूएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन अलीगढ़ यूनिट के प्रयास को सराहा।
कार्यक्रम की आयोजन सचिव एवं इलाज बित तदबीर विभाग की अध्यक्ष प्रो. आसिया सुल्ताना ने कहा कि इस सीएमई के आयोजन का उद्देश्य हिजामा, लीच और स्ट्रीम थेरेपी आदि के साथ विभिन्न प्रकार की चिकित्सा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना था ताकि चिकित्साधिकारी इन पद्धति को आम लोगों तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि हमारा विभाग सैकड़ों मरीज़ों को लाभ दे रहा है और इसे बढ़ाने की ज़रूरत है। प्रो. आसिया ने कहा कि इस सीएमई के आयोजन से स्थानीय यूनानी चिकित्सकों तथा तिब्बिया कालिज के चिकित्सकों के मध्य और बेहतर सामंजस्य स्थापित होगा। डॉ आसिया ने बीडीए की तारीफ की।
इस मौके पर बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन यूपी के मीडिया इंचार्ज डॉ अशफाक अहमद ने एसोसिएशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अब तक हुए कामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन जल्द ही अन्य ज़िलों में विस्तार करेगा। उन्होंने अजमल खां तिब्बिया कॉलेज और इलाज बित तदबीर विभाग का शुक्रिया अदा करते हुए बीडीए पश्चिम यूपी के इंचार्ज डॉ नवालुर रहमान की तारीफ की।
इस अवसर पर यूनानी मेडीसिन संकाय के डीन प्रो. एमएमएच सिद्दीकी ने कहा कि विभाग इस तरह का आयोजन अगे भी करेगा जिससे यूनानी जगत से जुड़े लोग लाभांवित हो सके। कार्यक्रम का संचालन डा. मोहम्मद अनस ने किया।
इस मौके पर प्रो. अनवर सिद्दीकी, लखनऊ से आए बीडीए के जनरल सेक्रेट्री डॉ नियाज़ अहमद, डा. नवालुर रहमान खान, डा. समीर काज़ी तथा डा. सरफराज आदि मौजूद रहे। बीयूएमएस डाक्टर एसोसिएशन अलीगढ़ यूनिट के चिकित्सकों के अलावा तिब्बिया कालिज के चिकित्सकों ने भी सीएमई में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अध्यक्ष भी इस अवसर पर मौजूद रहे।