दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। दिल्ली की तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। आम आदमी पार्टी फिर से एक बार सरकार में आ रही है। आम आदमी पार्टी को पूरे देश के नेताओं से बधाई मिल रही है।
इसे भी पढ़ें: BJP की बुरी हार पर बोले अखिलेश- हमारे ‘बाबा योगी’ जहां-जहां गए, वहां ‘बीजेपी’ हार गई
इसी बीच, महाराष्ट्र के मंत्री एवं उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य उद्धव ठाकरे ने अरविन्द केजरीवाल को अपने ट्विटर हैंडल से बधाई दी है। ट्वीट करते हुए आदित्य उद्धव ठाकरे ने कहा- “इस बड़ी जीत पर अरविन्द केजरीवाल जी को बहुत बहुत बधाई।”
Congratulations to @ArvindKejriwal ji and @AamAadmiParty for its huge win in Delhi.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 11, 2020
गौरतलब है की शिवसेना ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से किनारा करते हुए महाराष्ट्र में NCP-कांग्रेस के साथ सरकार बनाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर बढ़त मिली हुई है और भारतीय जनता पार्टी 8 सीटों पर आगे है।
BJP की करारी हार: ‘गोली मारने’ वालों को दिल्ली की जनता ने ‘झाड़ू’ से मारा- प्रकाश राज
आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के बीच स्कूल और अस्पताल जैसे मुद्दों को लेकर गयी थी और जनता ने AAP पर भरोसा जताते हुए दुबारा से दिल्ली की गद्दी तक पहुंचा दिया है।